पंजाब में BSF और पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. दोनों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 29.26 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई वहीं दो पाकिस्तानी तस्करों को भी धर दबोचा गया. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पंजाब पुलिस की पंजाब के फिरोजपुर जिले में पाकिस्तानी तस्करों के साथ मुठभेड़ की ख़बर है. इस दौरान BSF ने 2 तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से 29.26 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है. तड़के करीब पौने 3 बजे हुई इस मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लगी जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सूचना पाकर BSF और पंजाब पुलिस ने सतलुज नदी के किनारे एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और इस दौरान पाकिस्तान से भारत की तरफ आ रहे कुछ पाक तस्करों की गतिविधि देखी गई. रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआत में तस्करों को वॉर्निंग दी गई थी लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी.
BSF अधिकारियों ने बताया कि एक नीले रंग के ड्रम में कुल 26 पैकेट बरामद किए गए हैं. घायल तस्कर को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पंजाब से सटे पाकिस्तानी बॉर्डर पर अक्सर तस्करी की इस तरह के मामले देखने को मिलते रहते हैं.
ये भी देखें: हिमाचल-उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का कहर! जानें अपने शहर के मौसम का हाल