Punjab Weather: पंजाब में नए साल की शुरुआत घने कोहरे और शीतलहर के साथ हुई. सभी शहरों में तापमान लगातार गिर रहा है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर 24 घंटे में रेड अल्रर्ट जारी किया है. इस दौरान विजिबिलिटी भी कम रहेगी. विभाग के मुताबिक, पूरे राज्य में सबसे ज्यादा तापमान फरीदकोट में 14.3 डिग्री सेल्सियस रहा है. साथ ही करीब 15 जिलों में घना कोहरा रहेगा.
उधर, सोमवार को राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10 बजे करने का निर्णय लिया गया है. ये आदेश 14 जनवरी तक लागू रहेगा.