बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के माता-पिता को 25 अप्रैल से पहले मारने की धमकी देने वाले (threats) की पहचान हो गई है. इस मामले में पंजाब पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से पकड़ा है. सोमवार को परिवार पंजाब पुलिस (Punjab Police) के सामने नाबालिग आरोपी को पेश करेगा. पुलिस ने इस मामले में धमकी का केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें : Fake News: CJI चंद्रचूड़ ने जताई चिंता, कहा- 'झूठी खबरों का शिकार हो गया सच'
जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स राजस्थान के जोधपुर शहर के आस-पास का है. इन नौजवानों को पकड़ने के लिए मानसा पुलिस राजस्थान में छापेमारी कर रही थी. इससे पहले भी सिद्धू मूसेवाला के पिता और सलमान खान को मारने की धमकी मिल चुकी है.