NEET Re-Exam: 23 जून यानी कि आज नीट-यूजी में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों के लिए रिएग्जाम आयोजित हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच एग्जाम हुआ, लेकिन कई सेंटर पर छात्र परीक्षा देने के लिए ही नहीं पहुंचे. छत्तीसगढ़ के बालोद में 185 परीक्षार्थियों को एग्जाम देना था, लेकिन 75 छात्र गैरमौजूद रहे. इतना ही नहीं, चंडीगढ़ में तो सिर्फ दो कैंडिडेट के लिए सेंटर बना था और दोनों ही एग्जाम देने के लिए नहीं आए.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नीट-यूजी में कथित धांधली को लेकर सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है. रविवार को सीबीआई ने शिकायत के आधार पर पहली एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
इसे भी पढ़ें- Indore में कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या