Ravneet Singh Bittu: पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू लुधियाना से इस बार बीजेपी की टिकट पर उतरे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद उन्हें पीएम आवास से चाय पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया. दरअसल इस चर्चा में संभावित मंत्रियों को बुलाया गया था जाहिर है बिट्टू इस फोनकॉल से काफी खुश थे और वो पीएम आवास के लिए निकले. इस दौरान उनकी गाड़ी ट्रैफिक में फंस गई. फिर क्या था बिट्टू ने अपनी गाड़ी छोड़ दी और पीएम आवास की ओर दौड़ लगा दी. सोशल मीडिया पर उनकी ये दौड़ वायरल हो रही है
रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस की टिकट पर तीन बार सांसद रहे हैं. दो बार लुधियाना से और एकबार आनंपुर साहिब से. इस बार चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर उन्होने बीजेपी का दामन थामा लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा और यहां से कांग्रेस के अमरिंदर राजा वडिंग करीब 20 हजार वोटों से विजयी हुए