ओडिशा (Odisha) के रायगढ़ (raigarh) से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आ आई है. रूस के सबसे अमीर नेताओं में शुमार और राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के आलोचक पावेल एंतोव (Pavel Antov) की शनिवार को ओडिशा के एक होटल में अपने कमरे की खिड़की से गिर कर मौत हुई. इससे पहले गुरुवार को उनके दोस्त ब्लादिमीर बिदेनोव (Vladimir Bidenov) की इसी होटल में हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी. रूसी दूतावास ने इन दोनों मौतों पर प्रतिक्रिया देते हुए किसी तरह की साजिश से इनकार किया है.
पावेल एंतोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की समर्थक पार्टी से जुड़े रहे हैं. हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान उन्होने कई मौकों पर पुतिन की आलोचना की थी. एंतोव रूस के व्लादिमीर क्षेत्र से सांसद थे और 2019 में रूस के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले नेता थे. वो भारत में अपना 65वां जन्मदिन मनाने पहुंचे थे.