Qatar Dahra Global Case: कतर की जेल में बंद 8 पूर्व नौसेना कर्मियों को कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. कतर की अदालत ने जासूसी के कथित मामले में इंडियन नेवी के आठ पूर्व कर्मियों की मौत की सजा को कम कर दिया था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस ब्रीफ्रिंग में कहा कि आदेश के खिलाफ कतर की सर्वोच्च अदालत में अपील दायर करने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्रालय परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में है.
Maharashtra DGP: महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी बनीं IPS रश्मि शुक्ला, उनके बारे में जानिए