Quad Meeting: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S.Jaishankar) की अध्यक्षता में 'क्वाड' के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों (Foreign Ministers) की बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि 21वीं सदी में इंडो-पैसिफिक (India Pacific region) क्षेत्र दुनिया की दिशा तय करेगा और इसकी शांति, स्थिरता और बढ़ती समृद्धि की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections2024: 'TMC अकेले लड़ेगी 2024 का चुनाव', विपक्षी एकता की कोशिश के बीच ममता का बड़ा बयान
जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने कहा कि जब तक चीन अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करता है तब तक यह चीन और क्वाड के बीच परस्पर विरोधी मुद्दा नहीं है. वहीं, क्वाड देशों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, हमारी आज की बैठक एक मुक्त और खुले इंडो पैसिफिक के लिए क्वाड देशों की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. बता दें कि क्वाड देशों में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं, पिछले साल क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक अमेरिका में हुई थी.