पीएम मोदी (PM MODI)चौथे क्वॉड सम्मेलन में भाग लेने के लिए 24 मई को जापान जाएंगे. वहां वो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम फुमिओ किशिदा से मुलाकात करेंगे. पीएम की इस दौरान जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. बता दें कि क्वॉड के अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान सदस्य हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अपने दौरे पर पीएम मोदी जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ एक बिजनेस इवेंट में हिस्सा लेंगे. वह जापान में भारतीय समुदाय से मिलेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे.
पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ये हिन्द प्रशांत क्षेत्र और परस्पर हित के दूसरे विश्व मुद्दों पर विचार साझा करने का अच्छा अवसर होगा. बता दें कि क्वाड समूह (Quad Summit) में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका है. इसका मुख्य मकसद हिंद-प्रशांत में चीन की चुनौती से निपटना है.
ये भी पढ़ें: Whale Viral Video: अचानक बोट के ऊपर गिरी विशाल व्हेल मछली, फिर दिखा खौफनाक मंजर