ब्रिटेन की महारानी (British Queen) एलिजाबेथ द्वितीय ( Elizabeth II) का गुरुवार देर शाम निधन हो गया. एलिजाबेथ ने स्काटलैंड के बाल्मोरल कासल आखिरी सांस ली. ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ II का निधन 96 साल की उम्र में हुआ. एलिजाबेथ के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर दुख जताया है.
पीएम ने साझा की भावुक करने वाली यादें
उन्होंने महारानी एलिजाबेथ के साथ अपनी मुलाकात के दौरान एक भावुक कहानी को याद करेत हुए लिखा, मुलाकात के दौरान महारानी ने उन्हें महात्मा गांधी की ओर से उनकी शादी के मौके पर बतौर तोहफे में मिला रुमाल दिखाया था.
महारानी ने पीएम मोदी को दिखाया था महत्मा गांधी का दिया हुआ गिफ्ट
पीएम मोदी ने कहा, " 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था. मैं उस याद को हमेशा संजो कर रखूंगा."