कोरोना के खिलाफ भारत में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए 3 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान (vaccination program for children) शुरू हो गया है. देश में वयस्क आबादी का टीकाकरण शुरू करने के करीब एक साल बाद 15 से 18 एज ग्रुप के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हाल ही में कोविड -19 मामलों के वैश्विक उछाल और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के फैलाव को देखते हुए बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि देश में विकसित कोवैक्सिन बच्चों को दिया जाने वाला एकमात्र टीका होगा. इसे 28 दिनों के अंतराल पर 2 खुराक में दिया जाएगा.
दूसरा टीका जिसे बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई है, वह है ज़ायडस कैडिला का टीका, लेकिन फिलहाल इसका उपयोग भारत में बच्चों के टीकाकरण के लिए नहीं किया जाएगा.
बता दें कि 2007 या उससे पहले जन्मे बच्चों को वैक्सीन लगवा सकेंगे. टीकाकरण के लिए ये Co-WIN ऐप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी लेकिन निजी केंद्रों पर वैक्सीन लेने के लिए लाभार्थियों को भुगतान करना होगा.
सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी लेकिन निजी केंद्रों पर वैक्सीन लेने के लिए लाभार्थियों को भुगतान करना होगा.