दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) ने कुतुब मीनार (Qutab Minar) परिसर की मस्जिद में नमाज की इजाजत मांगते हुए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने ASI के महानिदेशक को लिखे पत्र में मांग की है कि परिसर में स्थित प्राचीन 'कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद' में नमाज की इजाजत दी जाए. पत्र में खान ने ये भी कहा कि शुरुआत से ही इस मस्जिद में मुस्लिमों की ओर से पांचों वक्त की नमाज पढ़ी जा रही है. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि दिल्ली प्रशासन के 16 अप्रैल, 1970 के गजट में मस्जिद को वक्फ संपत्ति घोषित किया है.
ये भी देखें । Namaz banned in Qutub Minar: कुतुब मीनार में नमाज पर ASI की रोक, हिंदू पक्ष को भी फटकार
इससे पहले वक्फ बोर्ड की ओर से नियुक्त मस्जिद के इमाम शेर मोहम्मद ने भी ASI को पत्र लिखा था जिसमें कहा गया कि ASI के अधिकारी उन्हें मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने दे रहे. शेर मोहम्मद ने बताया कि अधिकारियों ने उनसे कहा कि अब आप यहां नमाज नहीं पढ़ सकते क्योंकि ऊपर से ऑर्डर आया है. इमाम के मुताबिक 13 मई से ही कुतुब मीनार में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई हुई है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
वहीं साकेत कोर्ट में हिंदू पक्ष की कुतुब मीनार में पूजा की याचिका पर ASI ने हलफनामा दायर कर विरोध जताया. ASI ने कहा कि कुतुब मीनार की पहचान को नहीं बदला जा सकता और ना ही इसमें पूजा की अनुमति नहीं दी जा सकती.