बॉलीवुड (bollywood) के मशहूर एक्टर आर माधवन (R Madhwan) के बेटे वेदांत (Vedant) ने एक बार फिर अपने पिता का सिर फर्क से ऊंचा किया है. दरअसल, वेदांत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेनिश ओपन (Denish Open) 2022 में तैराकी में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है. उन्होंने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में 15:57:86 का समय निकालते हुए सिल्वर मैडल हासिल किया है. इस खुशखबरी को को खुद एथलीट के पिता और अभिनेता माधवन ने अपने सोशल अकाउंट पर एक क्लिप शेयर कर बयां किया है. जिसके बाद देशभर से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं.
थ्री इडियट जैसी मशहूर फिल्म में आमिर खान के साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले माधवन ने अपने बेटे की इस उपलब्धि को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से साजन प्रकाश और वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में द डेनिश ओपन में भारत के लिए स्वर्ण और रजत पदक जीता. कोच प्रदीप सर, SFI और ANSA को बहुत-बहुत धन्यवाद, हमें बहुत गर्व है.’ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी पर एक क्लिप भी साझा की है.