राधिका खेड़ा ने कांग्रेस प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई.
बता दें कि खेड़ा ने कुछ दिनों पहले ही पार्टी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया था. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपे इस्तीफा पत्र में कहा कि वह अयोध्या जाने से खुद को रोक नहीं पाईं तो पार्टी में उनका विरोध होने लगा. फिर उनके साथ अभद्रता की गई और इंसाफ मांगने पर इनकार कर दिया गया.
राधिका खेड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा, 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे शराब की पेशकश की. सुशील ने अपने दो साथियों के साथ रायपुर के पार्टी ऑफिस में मेरे साथ अभद्रता करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, पांच से छह लोग नशे की हालत में मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे. सुशील आनंद शुक्ला को 'सुशील' नहीं, बल्कि 'दुशील' कहा जाना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इस बारे में सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष दीपक वैद को भी बताया था. दिल्ली में भी मैंने जयराम रमेश, पवन खेड़ा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मेरे साथ ऐसा हुआ, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.'
इसे भी पढ़ें- Karnataka: कर्नाटक का नाटक! भरी सभा में कांग्रेस पार्षद को डीके शिवकुमार ने जड़ा थप्पड़, Viral हुआ Video