सितंबर के अंत में राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा (Raghav Chaddha Wedding) की शादी होनी वाली है.अब आम आदमी पार्टी नेता और एक्टर परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया है.
सीएम ममता बनर्जी जी20 शिखर सम्मेलन के डिनर में शामिल होने के लिए शनिवार को दिल्ली पहुंची थीं. राघव चड्ढा ने बंग भवन जाकर खुद ममता दीदी को आमंत्रित किया. सुनने में आया है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
आपको बता दें कि 23 और 24 दिसंबर को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा शादी करने वाले हैं. जिसमे लगभग 200 से मेहमानों के शामिल होनी की सम्भावना है.