Rahul Gandhi viral video: इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) काफी सुर्खियां बटोर रहें हैं. पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कड़कड़ाती ठंड में उनकी टी-शर्ट (T-SHIRT) ने काफी सुर्खियां बंटोरी. अब उनका और उनकी मा सोनिया गांधी का एक वीडियो (Rahul - Sonia viral Video) इंटनेट पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस (AICC 138th Foundation Day) का है.
बुधवार को समारोह में राहुल, सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता अंबिका सोनी से बात करते हुए नजर आ रहें हैं. बातों बातों के बीच राहुल, अपनी मां का गाल प्याक से खींचते हुए नजर आते हैं और ये क्यूट मोमेंट कैमरे में कैद हो जाता है. बता दें कि अक्सर राहुल जब भी अपनी मां से मिलते है तो दोनों के बीच ऐसे ही क्यूट मोमेंट देखने को मिलते हैं.
Viral Video: उफनती नदी में बहे बच्चों को बचाने के लिए कूद पड़े पिता, लहरों से टकराकर बचा ली जान