कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस कोई पार्टी नहीं बल्कि एक पारिवारिक कंपनी है ये आज सिद्ध हो गया. राहुल गांधी इस बात को समझ गए हैं कि समाजवादी पार्टी के बल पर उत्तर प्रदेश की जो कुछ सीटों पर उन्हें(कांग्रेस) जीत मिल गई है, उन सीटों पर उपचुनाव करवाने से उनकी सीट पर खतरा आ सकता है. वहां पर भाजपा तुरंत चुनाव के बाद मजबूत हो चुकी है. वायनाड की जनता के साथ ये बहुत बड़ा धोखा है. ये बात भी स्पष्ट हो गई है कि परिवार की राजनीतिक विरासत बेटे के हाथ में रहेगी."
वहीं भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, "प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं, हालांकि उनके लिए वायनाड से चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा. अगर वे(प्रियंका गांधी) गलती से जीत भी गईं तो संसद काफी दिलचस्प होने वाली है. लोकसभा में भाई-बहन के बीच 'ज्यादा नाकारा कौन है' इस पर प्रतिस्पर्धा होगी. ये समस्या कांग्रेस पार्टी की है हमारी(भाजपा) नहीं."
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को ऐलान किया कि राहुल गांधी वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे और रायबरेली सीट से ही सांसद बने रहेंगे. खरगे ने आवास पर दो घंटे चली बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने तय किया है कि राहुल गांधी को रायबरेली की सीट रखनी चाहिए. साथ ही वायनाड से खाली सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी.