Rahul Gandhi: लोकसभा सचिवालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में टिप्पणी को लेकर विशेषाधिकार हनन (Contempt notice for statement on PM Modi) के नोटिस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से 15 फरवरी तक जवाब तलब किया है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी (Nishikant Dubey and Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi) द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है.
दोनों भाजपा नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को भेजे अपने नोटिस में आरोप लगाया है कि गांधी की टिप्पणी निराधार थी और उन्होंने ‘घृणित, असंसदीय और अपमानजनक’ आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें: Dausa Rally: सैनिकों के शौर्य को कम आंकती रही कांग्रेस, कुछ लोग राजस्थान को बीमारू राज्य कहते थे-पीएम
दरअसल राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग-अडानी (Hindenburg-Adani) के मुद्दे पर लोकसभा में टिप्पणी की थी. हालांकि राहुल गांधी द्वारा की गई कई टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है.