Kuwait अग्निकांड पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपनी X पोस्ट में लिखा, 'कुवैत सिटी में आग लगने से 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत की भयावह खबर से स्तब्ध और दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मध्य पूर्व में हमारे श्रमिकों की स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. भारत सरकार को अपने समकक्षों के साथ मिलकर अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और सम्मानजनक जीवन स्तर सुनिश्चित करना चाहिए.'
बता दें कि मंगफ शहर में भारतीय मजदूरों के एक कैंप में अचानक आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ है.
मेजर जनरल ईद रसीद हमद ने न्यूज एजेंसी से बताया कि इस इमारत में कई सारे प्रवासी मजदूर रहा करते हैं. घटना के दौरान भी यहां पर कई सारे मजदूर थे. उन्होंने कहा कि कई मजदूरों को बचा लिया गया है मगर कई लोग मारे गए.
एक सीनियर पुलिस कमांडर ने कहा कि एक ही कमरे में कई-कई लोग रहते हैं. ये मजदूर पैसा बचाने के लिए ऐसा करते हैं. हम इसे लेकर समय-समय पर चेतावनी भी देते रहते हैं कि बिना जानकारी दिए कोई भी बिल्डिंग में न रहे.
कुवैत सिटी प्रशासन ने कहा कि वे ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि आग कैसे लगी.
ये भी पढ़ें: Kuwait अग्निकांड पर PM Modi ने जताया दुख, विदेश राज्य मंत्री को तुरंत भेजा कुवैत