कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सड़क हादसे में घायल (injured person) शख्स की मदद कर सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रहे हैं. सड़क पर पड़े शख्स की मदद के लिए अपना काफिला रोक आगे आए राहुल का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: राज्यपाल के सीएम को मिठाई खिलाने से नाराज हुए शरद पवार, राज्यपाल पर कस दिया तंज
दरअसल केरल के वायनाड दौरे के दौरान एक सम्मेलन से लौट रहे राहुल ने सड़क किनारे जुटी भीड़ देखी तो वो रूक गये और पता करवाया कि माजरा क्या है. जब उन्हें पता चला कि बाइक की टक्कर से एक शख्स घायल हो गया है और सड़क पर पड़ा है. तो वो खुद वहां गए और अपने काफिले में शामिल डॉक्टर और एंबुलेंस (ambulance) की मदद से शख्स की सहायत की.
घायल का पहले प्राथमिक उपचार कराया फिर एंबुलेंस से अस्पताल (hospital) भिजवाया. इस दौरान जब एंबुलेंस से स्ट्रेचर उतारा जाता है तो इसे खुद राहुल घायल शख्स के पास ले जाते दिखे. अब राहुल गांधी की इस दरियादिली की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.