कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मिजोरम के दौरे पर पहुंचे है, राहुल ने आइजोल में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण की शुरुआत में राहुल गांधी ने साल 1986 में अपने पिता के साथ मणिपुर के दौरे को याद किया. राहुल गांधी ने कहा कि "मिजोरम के लोगों के लिए मेरा इम्प्रेशन उस वक़्त बना था जब मैं 16 साल की उम्र में साल 1986 में अपने पिता के साथ यहां आया था, मैं मणिपुर के लोगों को सौम्य, दयालु और स्नेही मानता हूं."
इससे पहले राहुल ने पांच किमी लंबी पदयात्रा निकाली. राहुल ने चानमारी से पदयात्रा शुरु की, जो ट्रेजरी स्वायर पर खत्म हुई. इस दौरान राहुल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस दौरे से राहुल मिजोरम की जनता खासतौर पर युवाओं को साधने का प्रयास करेंगे.