National Herald Case : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ED ऑफिस में सोमवार को चौथे दौर की पूछताछ हुई. राहुल के साथ बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचीं थीं. इस दौरान ED ऑफिस के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और इलाके में धारा 144 लागू की गई. मालूम हो कि इससे पहले राहुल ने 17 जून को पूछताछ के लिए बुलाने पर 20 जून को पेश होने का आग्रह किया था जिसे ED ने मान लिया था. राहुल की पेशी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर रही और उसने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए कई रूट्स को भी डायवर्ट किया.
ये भी देखें । Bharat Bandh: देशभर में दिखने लगा 'भारत बंद' का असर...! दिल्ली से लेकर बिहार तक अलर्ट
राहुल गांधी की पेशी और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते नजर आए. अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर ट्रेन को भी रोका. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रेन के सामने खड़े हो गए. प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और ED पर भी निशाना साधा. माकन बोले कि केंद्र सरकार द्वारा ED को निशाना बनाकर बेवजह राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है. माकन ने कहा कि ED दफ्तर से पूछताछ की जानकारियां लीक हो रही हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि सोमवार शाम ही पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ED की कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सकता है. इस दौरान कांग्रेस नेता पार्टी सांसदों के साथ दिल्ली पुलिस के दुर्व्यवहार के मुद्दे को उठाएंगे.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें