आखिरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former President of Congress) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बता दिया है कि वो कैसी लड़की से शादी करेंगे. राहुल ने वेब पोर्टल 'मैशेबल इंडिया' को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह शादी के लिए ऐसी लड़की चाहेंगे जिसमें उनकी दादी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की खूबियां मिली-जुली हों. उन्होंने कहा कि उनकी दादी उनकी दूसरी मां थीं.
गाड़ियों और बाइक के बारे में सवाल पूछे जाने पर राहुल ने बताया कि उनके पास खुद की कोई कार नहीं है लेकिन उनकी मां के पास एक कार है. उन्होंने ये भी बताया कि जब वे लंदन में रहते थे तो RS-20 बाइक चलाते थे. पहले उन्हें लैम्ब्रेटा स्कूटर (lambretta scooter) भी काफी पसंद थी.