Rahul Gandhi Net Worth: कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कितनी संपति के मालिक हैं. यह देश की जनता के लिए एक दिलचस्पी भरा सवाल है. हालांकि इसका खुलासा राहुल गांधी के हलफनामे के मुताबिक हुआ है. कांग्रेस नेता ने चुनावी हलफनामें में जानकारी दी है कि वह 20 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन उनके पास कोई वाहन या आवासीय फ्लैट नहीं है.
राहुल गांधी के पास है करीब 9.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति
हलफनामे में राहुल गांधी ने करीब 9.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति होने की जानकारी दी है. इसमें 55,000 रुपए नकद, 26.25 लाख रुपए बैंक में जमा, 4.33 करोड़ रुपए के बांड और शेयर, 3.81 करोड़ के म्यूचुअल फंड, 15.21 लाख के सोने के बांड और 4.20 लाख के आभूषण शामिल हैं.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 4 अप्रैल की ब्रेकिंग न्यूज़