Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में दो सीटों पर जीत दर्ज है- वायनाड और रायबरेली. कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म था कि राहुल गांधी कौन सी सीट छोड़ेंगे. अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को ऐलान किया कि राहुल गांधी वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे और रायबरेली सीट से ही सांसद बने रहेंगे. खरगे ने आवास पर दो घंटे चली बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने तय किया है कि राहुल गांधी को रायबरेली की सीट रखनी चाहिए. साथ ही वायनाड से खाली सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी.
इसे भी पढ़ें- Kanchanjunga Express Train Accident: 'यह राजनीति करने का समय नहीं', ट्रेन हादसे पर बोले रेल मंत्री