Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा में आए दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अलग-अलग अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. अब बुधवार को भी गेंदबाजी करते हुए राहुल गांधी का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. जिसमें बीच सड़क राहुल गेंद फेंकते और टीम इंडिया (Team India) की टी-शर्ट पहने एक बच्चा बैटिंग करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: होटल में लगी भीषण आग, दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत...दो घायल
इस दौरान कुछ लोग फील्डिंग भी करते नजर आए. इस खास मैच को देखने के लिए सुरक्षाकर्मियों के पहरे के अलावा चारों ओर लोगों की भारी भीड़ थी, जो इस मैच का आनंद लेते हुए खूब शोर मचा रहे थे. कुछ गेंद फेंकने के बाद राहुल गांधी ने उस बच्चे के क्रिकेट बैट पर ऑटोग्राफ भी दिया.
राहुल गांधी ने खुद इस वीडियो को ट्वीट कर बुधवार को T-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से हुए मैच में भारत की जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने लिखा "आपने देखा, भारत की जर्सी पहनने से आपके साथ क्या होता है - ये आपको अपराजेय बना देती है. वेल प्लेड #टीमइंडिया.