कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय यूरोपीय दौरे पर हैं. दौरे के तीसरे दिन पेरिस की साइंसेज पो यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया. राहुल ने कहा कि सरकार हमारे I.N.D.I.A गठबंधन के नाम से चिढ़ गई है. इसी वजह से देश का नाम बदलना चाहती है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैंने गीता पढ़ी है, उपनिषद पढ़े हैं और कई हिंदू किताबें भी पढ़ी हैं. इस आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी जो करती है, उसमें कुछ भी हिंदूवादी नहीं है.
13 सितंबर को भारत लौटेंगे राहुल गांधी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल रविवार को ही नॉर्वे की राजधानी ओस्लो जाएंगे. वहां वे एक प्रवासी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी आगामी 13 सितंबर को भारत लौटेंगे.
प्रेस क्लब में भी लिया था हिस्सा
इसके पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने ब्रसेल्स के प्रेस क्लब में हिस्सा लिया था. राहुल गांधी ने कहा था कि हम रूस-यूक्रेन जंग पर देश के रुख का समर्थन करते हैं. रूस से हमारे अच्छे रिश्ते हैं. इस मुद्दे पर विपक्ष भी वही काम करता, जो इस समय सरकार ने किया है.