एक फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमृतसर के हरमंदिर साहिब में गुरूद्वारे में दिखाई दिए, राहुल गांधी वहां श्रद्धालुओं के बीच जल सेवा करते नज़र आए. कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) का दौरा किया. स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना के बाद उन्होंने 'कार सेवा' में भी हिस्सा लिया. वे पार्टी के अन्य सदस्यों और गुरुद्वारा के स्वयंसेवकों के साथ बर्तन धोते हुए दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2023: भारतवर्ष की अनमोल विरासत हैं महात्मा गांधी, देखिए Special Report
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास के लिए पहुंचे. अपने सिर को नीले रंग कपड़े से ढंककर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेका. प्रार्थना के बाद वे सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त गए और श्रद्धालुओं द्वारा उपयोग किए गए पानी के बर्तनों को साफ करके ‘सेवा' (स्वैच्छिक सेवा) भी की.