सोमवार को सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर इनके लिए एग्जिस्ट ही नहीं करता.
राहुल गांधी ने एक राहत शिविर में जाने का जिक्र करते हुए कहा कि पता नहीं क्या ट्यूनिंग हो गई इनकी भगवान से. रात आठ बजे भगवान का मैसेज आया होगा, मोदीजी नोटबंदी कर दीजिए. डायरेक्ट ऊपर से आया मैसेज खटाक. खटाखट खटाखट ऑर्डर आते हैं. इस पर स्पीकर ने कहा कि पीएम नेता सदन होते हैं, हमें इनका सम्मान करना चाहिए. राहुल ने कहा कि मैं सम्मान करता हूं, ये मैं नहीं कह रहा, इनके शब्द हैं.