'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) की सुरक्षा में चूक (Security Lapse) का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये पूरा वाक्या पंजाब (Punjab) के होशियारपुर (Hoshiyarpur) का है, जहां के दसूहा में एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और उनके गले लग गया. हालांकि शख्स के करीब आते ही सुरक्षाकर्मी (Security) एक्टिव हो गए और उसे बिना देरी किए वहां से हटा दिया. ये घटना जिस वक्त हुई, उस वक्त पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग (Punjab Congress President Amarinder Raja Waring) भी वहीं थे. इस घटना के बाद एक बार फिर से राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: कश्मीर में राहुल गांधी की जान को खतरा, सुरक्षा एजेंसियों ने किया अलर्ट
बता दें कि कांग्रेस राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय (Union Home Ministry) को दो बार चिट्ठी लिख चुकी है. हालांकि राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी सीआरपीएफ (CRPF) का कहना है कि राहुल खुद ही कई मौकों पर खुद ही दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर चुके हैं.