रुस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. बेल्जियम में राहुल गांधी ने कहा है कि मुझे लगता है कि पूरा विपक्ष दोनों देशों के बीच भारत के रुख़ से सहमत है. मुझे नहीं लगता कि सरकार वर्तमान में जो प्रस्ताव दे रही है, उससे विपक्ष का कोई अलग रुख होगा. राहुल गांधी का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब दुनियाभर के नेता जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुँच रहे हैं.