Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जयपुर के महारानी कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने छात्राओं संग बातचीत की. कार्यक्रम में राहुल गांधी ने जाति जनगणना, स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका, वित्तीय स्वतंत्रता की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की.
महारानी कॉलेज की छात्राओं ने राहुल गांधी से उनके निजी जीवन से जुड़े सवाल भी किए. इन सवाल-जवाब सेशन के वीडियो भी सामन आए हैं. सेशन के दौरान एक छात्रा ने मजाक के लहजे में पूछा कि आपने अब तक शादी क्यों नहीं की है? राहुल गांधी ने पूछे गए सवाल का सहजता से जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि 'मैं अपने काम और कांग्रेस में पूरी तरह से व्यस्त हूं.' वहीं कार्यक्रम में उनसे उनके पसंदीदा खाने के बारे में भी पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें करेला, मटर और पालक को छोड़कर किसी भी चीज से दिक्कत नहीं है.
इसे भी पढ़ें- MP Election: मध्य प्रदेश में बीजेपी शासन और RSS की प्रयोगशाला को लेकर राहुल गांधी ने किया बड़ा हमला
वहीं, बातचीत के दौरान राहुल गांधी से जुड़े मीम्स पर भी खूब बात हुई. एक मीम 'खत्म,टाटा,बाय-बाय' पर सवाल पूछा गया. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसी बातें कहनी पड़ती है. उन्होंने अपनी टीम की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे उन पर भाषण खत्म करने का दबाव डाल रहे थे. उस दौरान मैंने अचानक 'खत्म,टाटा,बाय-बाय' कह दिया था.