Rahul Gandhi will appear before court: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए हैं. वह यहां एक मानहानि मामले में कोर्ट में पेश होंगे. दरअसल, कर्नाटक भाजपा द्वारा 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यधारा के समाचार पत्रों में कथित रूप से अपमानजनक विज्ञापन प्रकाशित करने के संबंध में मानहानि का केस दर्ज करवाया था. इसी मुकदमे के संबंध में कोर्ट ने राहुल गांधी को 7 जून को कोर्ट में पेश होने को कहा है.
इससे पहले राहुल गांधी को सुरत जिला अदालत ने मानहानी के एक मामले दो साल की सजा सुनाई थी. जिसमें राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी. हालांकि बाद में हाई कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिली थी. हाई कोर्ट ने राहुल की दो साल की सजा पर रोक लगा दी थी.