Rahul Gandhi Viral Video: निजी दौरे पर नेपाल पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वायरल वीडियो विवादों में आ गया है. वीडियो में राहुल गांधी काठमांडू के एक पब Lord of the Drinks में नजर आ रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है. दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ पब में चाइनीज महिला अधिकारी भी है...लेकिन महज 22 सेंकेड के इस वीडियो को लेकर बीजेपी के तमाम प्रवक्ता राहुल के पीछे पड़ गए हैं.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वीडियो ट्वीट करते हुए तंज कसा कि वेकेशन, पार्टी, हॉलिड... प्लेजर ट्रिप और प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है. कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है. राहुल गांधी किसके साथ हैं? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते हैं सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते हैं? दूसरी तरफ रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा है कि राहुल गांधी अपनी एक दोस्त की शादी में नेपाल गए हैं. इस पर मुद्दा न बनाया जाएगा.
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 5 दिनों की विदेश यात्रा के लिए नेपाल पहुंचे हैं. उन्हें सोमवार शाम को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा गया. अपनी इस यात्रा के दौरान वे नेपाल के टूरिस्ट स्पॉट की सैर भी करेंगे. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक राहुल गांधी अपने इस टूर में नेपाली फ्रेंड सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी में भी शामिल होंगे. सुमनिमा के पिता और म्यांमार में नेपाल के पूर्व राजदूत रहे भीम उदास कहते हैं कि उन्होंने बेटी की शादी में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को निमंत्रण भेजा था.