Bharat jodo yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंगलवार को राहुल गांधी (Rahul gandhi) का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. वो बीच सड़क पर ही पुश-अप करते नजर आए. हालांकि, वो ऐसा फिटनेस के लिए नहीं बल्कि एक बच्चे के लिए कर रहे थे, जो खुद भी उनके साथ पुश-अप (Push-up) करते दिख रहा है. यहीं नहीं राहुल और बच्चे के साथ कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shiv kumar)और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस पुश-अप चैलेंज का हिस्सा बने.
ये भी पढ़ें: Weather today: कर्नाटक समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली में हुई कोहरे की एंट्री
हालांकि, शिवकुमार ने तुरंत ही तो वेणुगोपाल ने 2-3 पुश-अप के बाद ही हाथ खड़े कर दिए. वहीं, राहुल गांधी और बच्चा कुछ देर बाद उठ खड़े हुए. अब राहुल गांधी के इस पुश-अप चैलेंज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों कर्नाटक से गुजर रही है और इस दौरान ही ये स्थानीय बच्चा इस यात्रा से जुड़ता है. जिसे राहुल गांधी के साथ चलते और बातचीत करते देखा जा सकता है. फिर ये बच्चा राहुल गांधी को पुश-अप का चैलेंज दे देता है, जिसे वो खुशी से स्वीकार कर लेते हैं.