Bharat Jodo Yatra News in Hindi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल कर्नाटक (Karnataka) में चल रही है. अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी खूब सुर्खियां भी बटोर रहे हैं. हाल ही में उन्हें सड़क पर पुश अप करते देखा गया था और अब पानी की टंकी पर झंडा लहराते दिखाई दिए हैं. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम सिद्धारमैया और सीनियर नेता डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: UP News: 'नेताजी' के निधन की खबर पर अकेले सैफई के लिए निकला नन्हा समर्थक, कानपुर में GRP पकड़ा
पानी की टंकी पर चढ़कर झंडा लहराते राहुल गांधी का वीडियो सोशल मीडिया (Rahul gandhi Viral Video) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी को झंडा फहराते देखा जा सकता है. इस दौरान वो अकेले नहीं हैं, उनके साथ पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद हैं. राहुल गांधी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है. इसके कैप्शन में राहुल ने लिखा- हर ऊंचाई पर तिरंगा लहराए. यह वीडियो कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले का है.
इसे भी पढ़ें: Paracetamol Sample Fail: कफ सिरप के बाद पेरासिटामोल के 45 सैंपल भी फेल, देखें लिस्ट
बता दें कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' अब तक 925 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. इस दौरान रास्ते में वो लोगों से सीधे मुलाकात कर रहे हैं. राहुल की ये यात्रा 12 राज्यों से होते हुए कश्मीर (Kashmir) में जाकर खत्म होगी.