कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे. मंगलवार शाम इंडिया गठबंधन की बैठक में ये फैसला लिया गया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. इसका साफ मतलब है कि अब अगले पांच साल पीएम मोदी और राहुल गांधी की सीधी लड़ाई और सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.
बता दें कि CPP चेयरपर्सन ने प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखा है और ये बताया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी होंगे.
इसे भी पढ़ें- Paper Leak पर एक्शन में योगी सरकार लाने जा रही है अध्यादेश