कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी छोटी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मंगलवार को कश्मीर स्थित माता खीर भवानी दुर्गा मंदिर 9Mata Kheer Bhavani Temple) में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. बता दें कि खीर भवानी मंदिर कश्मीरी पंडितों का प्रसिद्ध मंदिर. बाबा अमरनाथ (Baba Amarnath) के बाद घाटी में इस मंदिर की मान्यता सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें-Capital of Andhra Pradesh: अमरावती नहीं विशाखापत्तनम होगी आंध्र प्रदेश की राजधानी, सीएम रेड्डी का ऐलान
माता के दर्शन करने के बाद राहुल (Rahul) श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह (Hazratbal Dargah) में पहुंचे और वहां जियारत की. इस दरगाह के लिए घाटी में मुसलमानों(Muslim) के बीच गहरा सम्मान है. गौरतलब है कि सोमवार को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का 145 दिन बाद श्रीनगर में समापन हुआ.