कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (cm kejriwal) ने पहलवानों को हिरासत में लिये जाने और जंतर-मंतर से तंबू उखाड़े जाने की कड़ी निंदा की है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि राज्याभिषेक पूरा हुआ. 'अहंकारी राजा' सड़कों पर जनता की आवाज़ कुचल रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में पहलवानों के साथ हुई मारपीट की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विनेश फोगट (Vinesh Phogat) और अन्य पहलवानों के साथ मारपीट की, उसकी कड़ी निंदा करती हूं. यह शर्मनाक है कि हमारे चैंपियंस के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है. उन्होने कहा कि लोकतंत्र सहिष्णुता में निहित है लेकिन निरंकुश ताकतें असहिष्णुता और असंतोष को दबाने पर पनपती हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वो पहलवानों के साथ हैं और उन्हें जल्द रिहा करने की मांग करती हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहलवानों के साथ हुए पुलिसिया व्यवहार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि देश का मान बढ़ाने वाले हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बेहद ग़लत एवं निंदनीय है.
Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन में राकेश टिकैत की एंट्री! गाजीपुर बॉर्डर पर घमासान...VIDEO
आपको बता दें कि wfi चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर करीब एक महीने से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों के तंबू भी उखाड़ दिए हैं जहां वे 23 मई से धरना दे रहे थे. ओलंपिक मेडल विजेता पहलवानों समेत कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर अलग-अलग जगहों पर रखा गया है.