लोकसभा में राहुल गांधी की ओर से दिए गए भाषण की उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने जमकर तारीफ की है. मुखपत्र 'सामना' में लिखे आर्टिकल में उद्धव सेना ने कहा कि राहुल गांधी सदन मे अकेले ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर भारी पड़ गए. अखबार ने लिखा कि राहुल गांधी अपने भाषण के लिए तारीफ के हकदार हैं. राहुल के नेतृत्व में विपक्ष आगे बढ़ रहा है.
अखबार ने लिखा, 'राहुल गांधी ने भाजपा और मोदी-शाह के हिंदुत्व वाले में मुखौटे पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. साथ ही बीजेपी के हिंदुत्व वाले मुखौटे को भी उतार फेंका है. सदन में राहुल गांधी ने बीजेपी को हिंदू धर्म का सही मतलब बताया है. राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि बीजेपी हिंदू और हिंदूत्व का प्रतिनिधित्व नहीं करती. राहुल गांधी इसके लिए तारीफ के हकदार हैं.'
उद्धव सेना ने कहा, लोकसभा सदन में राहुल गांधी की टिप्पणी ऐसी थी कि पीएम को भी खड़ा होना पड़ गया. वह राहुल गांधी पर हिंदुओं का अपमान करने के आरोप लगाने लगे.
इसे भी पढ़ें- CBI पर भड़के Kejriwal, Delhi High Court में याचिका दायर कर लगाए बेहद सनसनीखेज आरोप