कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा में कथित NEET पेपर लीक पर चर्चा करने का प्रयास करने वाले विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जा रहे हैं. कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "माइक बंद करने जैसी ओछी हरकतें करके युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश रची जा रही है."
कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही का वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से कहा कि उनका माइक ऑन कर दें. इस पर बिरला ने कहा कि ''माइक मैं बंद नहीं करता हूं, यहां कोई बटन नहीं होता.''
इस पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने वीडियो शेयर कर कहा, "आज जो सदन में हुआ, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने सदन में पूरी शालीनता के साथ NEET पेपर लीक का एक अति महत्वपूर्ण विषय उठाया, लेकिन सदन में राहुल गांधी के माइक को बंद कर दिया गया, जो कि अच्छी संसदीय परंपरा नहीं है. नेता विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा हो.'
बता दें कि राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने नीट पेपर लीक के मुद्दे को उठाया. खरगे ने कहा कि NEET पर नियम 267 के तहत चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि NDA सरकार में 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए.
इसे भी पढ़ें- Delhi Rains:जलभराव के कारण बंद की गई प्रगति मैदान सुरंग, लगा जाम