Raigarh Suspicious Boat: महाराष्ट्र के रायगढ़ में गहथियारों से भरी नाव मिलने से हंड़कप मच गया. इस नाव में तीन AK-47, गोलियां और कुछ विस्फोटक बरामद हुए थे. इस मामले पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) का बयान आया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि 16 मीटर लंबी एक लावारिस नाव मछुआरों को मिली. इस संदिग्ध नाव में 3 AK 47 राइफल और बारूद मिलने की खबर है. इनको वाटरप्रूफ बॉक्स में रखा गया था. फिलहाल ATS और कोस्ट गार्ड मामले की जांच में जुटे हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस बोट का नाम लेडी हान है. इसकी मालिक ऑस्ट्रेलिया की महिला है. उसके पति इस बोट के कप्तान है. ये बोट मस्कट (ओमान) से यूरोप की तरफ जा रही थी. ये बोट खराब होने के बाद बहकर भारत के किनारे पर आ गई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि फिलहाल किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें| Maharashtra के रायगढ़ में संदिग्ध नाव से AK-47 समेत विस्फोटक बरामद, 26/11 जैसी आतंकी साजिश?