भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने गुरुवार को 517 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled) कर दिया जिनमें से अधिकतर दिल्ली, यूपी, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब (Most trains of northern states has been cancelled) की ट्रेनें हैं. रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के मुताबिक 459 ट्रेनें पूरी तरह रद्द हैं जबकि 58 ट्रेनें आंशिक तौर पर कैंसिल की गई हैं.
अगर आपका भी ट्रेन में सफर का प्लान (Travel Plan) है तो रेलवे हेल्पलाइन (Railway helpline) 139 के जरिए ट्रेनों से जुड़ें अपडेट्स जरूर लेलें. वहीं पैसेंजर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.