ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद पट्टरियों की मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है . रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंचे .जहा पहुंच कर रेल मंत्री ने ट्रेन दुर्घटनास्थल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा कर कहा है कि घटना के असल कारणों का पता चल गया है. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हादसा हुआ. रेल मंत्री बोले फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों का पालन करते हुए काम चल रहा है.
ये भी पढ़े:ट्रेन हादसे की जगह युद्ध स्तर पर चल रहा है मरम्मत कार्य, 1 हजार मजदूर काम पर लगे
बता दें, बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था. इस दौरान पीएम ने कड़े लहजे में कहा था कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.