रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक वीडियो को इंटरनेट यूजर्स काफी पसंद कर रहे है. दरअसल, ये वीडियो उनके ऑफिस का है जहां वो मीडिया से बातचीत करते हुए व्हाइटबोर्ड पर भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने तीन और सेमीकंडक्टर यूनिट्स को मंजूरी दी है जिनका निर्माण अगले 100 दिनों में शुरू हो जाएगा.
इस वीडियो में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रोसेस में मेन कंपोनेंट हैं जो डिडाइन फैब्रिकेशन, असेंबली टेस्टिंग मार्किंग पैकेजिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण या सर्किन शामिल हैं.
गुरुवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 1.26 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ गुजरात और असम में तीन सेमीकंडक्टर यूनिट्स स्थापित करने के प्रस्ताव को ग्रीन सिग्नल दिया.
Lok Sabha Election: तो क्या देर रात BJP ने फाइनल कर ही लिए उम्मीदवार? ये है पार्टी की रणनीति...