बिहार के बक्सर जिले में हुए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी की जिसमें बताया गया कि हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा.
प्रेस रिलीज में घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की बात कही गई है. बता दें कि इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की थी साथ ही घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया था.
बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें ये साफतौर पर दिख रहा था कि ये हादसा कितना भीषण था. ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने से जहां चार लोगों की मौत हुई वहीं कई अन्य घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए ब्रह्मापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.
North East Train Accident: कितना भयानक था बिहार के बक्सर में हुआ ट्रेन हादसा? देखें...Video