Weather: देश के कई हिस्सों में बारिश ने कहर बरसाया है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कारण इन दिनों देश के कुछ राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. खासकर दक्षिण भारत के राज्यों में मानसूनी बादल जमकर बरस रहे हैं.
महाराष्ट्र में बारिश के दौरान घटी घटनाओं की वजह से अबतक 76 लोगों की मौत हो गयी है. इतना ही नहीं यहां 839 मकान क्षति ग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा सैकड़ों जानवरों की मौत हुई है साथ ही खेती को भी नुकसान हुआ है.
मराठवाड़ा और विदर्भ में हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) की वजह से आई बाढ़ (Flood) से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा. वहीं, हिंगोली जिले के एक अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण दो गांवों से अब तक कम से कम 200 लोगों को निकाला गया है. पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली जिले में भारी बारिश हो रही है. उधर गुजरात में लगातार बारिश से छोटा उदयपुर जिले में पुल का एक हिस्सा गिर गया है. तेलंगाना में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने बताया कि अगले 3 दिनों तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे और सतारा में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चार जिलों में दिन भर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. आईएमडी ने उत्तरी केरल के जिलों कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसने तिरुवनंतपुरम और कोल्लम को छोड़कर शेष सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया.
वहीं दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना जताई गयी है. यहां हल्के और मध्यम बादल उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात दिला सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें: Amarnath Apda: अमरनाथ आपदा का वीडियो आया सामने, बाढ़ में बह गए थे श्रद्धालुओं के टेंट