दिल्ली (Delhi) समेत 17 राज्यों में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने रविवार के लिए यलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया है. विभाग के मुताबिक, कई जगहों पर हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. हालांकि 10 अक्तूबर से बारिश कम होना शुरू होगी. सोमवार से आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो स्थान पर हल्की बारिश के आसार हैं. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को इसे ध्यान में रखकर लोगों को यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है
मौसम विभाग ने रविवार के लिए यलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया
ये भी देखें: मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से CBI ने की पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला ?
आपको बदा दें कि दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में शनिवार को भारी बारिश के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जहां यूपी में कई दिनों से भारी बारिश होने के कारण नदियां उफान पर आ गई हैं तो वहीं दक्षिण भारत में भी भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत 17 राज्यों में आज बारिश का दौर जारी रहेगा. IMD के मुताबिक हरियाणा में 9 अक्टूबर तक जबकि यूपी, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 11 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.
अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहने के संकेत
ये भी देखें: EC ने शिवसेना का चुनाव चिह्न किया फ्रीज, शिंदे-उद्धव गुट को 10 अक्तूबर तक का समय दिया
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मॉनसून के बाद भी बारिश हो रही है जिसकी वजह से एक ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तेलंगाना, विदर्भ, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है.दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण क्षेत्र के लिए अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.