Rain alert: हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में गर्मी (heat wave) ने परेशान कर रखा है. लेकिन अब अच्छे दिन आने वाले हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 15-16 जून तक चिलचिलाती धूप से बड़ी राहत (relief) मिलने की संभावना है. लगातार पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 15 जून तक छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
यह भी देखें: Delhi Heat Wave:राजधानी दिल्ली समेत इन राज्यों में जारी रहेगा गर्मी का कहर, जानें कब मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने कहा कि 16 जून को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है. IMD ने कहा है कि 16 जून से 22 जून के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से सामान्य से कम रहने की संभावना है.