Morning News Brief: दिल्ली-मुंबई में बारिश का दौर जारी, CNG की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी...TOP 10

Updated : Oct 08, 2022 17:14
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

Marijuana: अब यहां गांजा रखने और इस्तेमाल करने पर नहीं होगी जेल, हजारों अपराधियों की होगी रिहाई

लालू-राबड़ी समेत 16 लोगों के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सीबीआई (CBI) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और 14 अन्य के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन घोटाले में चार्जशीट दाखिल की है. सीबीआई ने चार्जशीट में लालू यादव और तत्कालीन जीएम को आरोपी बनाया है. 

 CBI ने TMC नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

सीबीआई ने पशु तस्करी से जुड़े एक मामले में शुक्रवार (7 अक्टूबर) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) के खिलाफ विशेष सीबीआई अदालत, आसनसोल में एक और आरोप पत्र दायर किया है. चार्जशीट में मंडल को घोटाले में एक सूत्रधार और लाभार्थी के रूप में बताया गया है. सीबीआई (CBI) ने अनुब्रत मंडल को 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था और तब से वह सलाखों के पीछे हैं. 

दिल्ली-एनसीआर में 3 रुपए प्रति किलो बढ़े CNG के दाम

(Delhi) सहित एनसीआर (NCR) में सीएनजी (CNG) की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने सीएनजी की कीमतें 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी है. नए रेट आज रात से लागू हो जाएँगे. दिल्ली में  CNG के दाम  78.61 रुपये प्रति किलो हो गये हैं जबकि नोएडा में 81.17 रुपए सीएनजी की कीमत हो गयी है.

 दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में बारिश जारी 

दिल्ली-एनसीआर में कल रात से जारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है. वहीं मुंबई में भी भारी बारिश से बुरा हाल है. सड़कों पर यहां पानी जम गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी उत्तराखंड और हिमाचल में भारी वर्षा का अलर्ट है तो यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश का दौर जारी रहेगा. 

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी

70 वर्ष से ज्यादा उम्र के 5 करोड़ सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को सरकार बड़ी सौगात दे सकती है. सरकार  जल्द ही सीनियर सिटीजन्स को उनके घर पर ही बेसिक बैंकिंग सेवाएं (Basic Banking Services) उपलब्ध कराने की तैयारी में है.  वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज ( DFS) बैंकर्स के लिए नए नियमों में बदलाव करने वाली है.

RBI ई-रुपये पर जल्द करेगा पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च

भारत में केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) को लेकर परीक्षण में जुटा हुआ है. आपको बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 7 अक्टूबर शुक्रवार को डिजिटल रुपये (Digital Rupee) पर कॉन्सेप्ट नोट जारी कर दिया है. बैंक पिछले कई महीनों से केंद्रीय बैंक की ओर से डिजिटल करेंसी (Digital Currency) की तर्ज पर डिजिटल रुपये- Central Bank Digital Currency (CBDC) को लेकर परीक्षण कर रहा है.

मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक, राजनाथ सिंह ने की मुलाकात

समाजवादी पार्टी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav) की हालत नाजुक बनी हुई है. शुक्रवार को मेदांत अस्पताल (Medanta hospital) की ओर से उनका हेल्थ बुलेटिन ( Health bulletine)जारी किया गया. उन्हें यूरिन संक्रमण और ब्लड प्रेशर के साथ साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही है वो अभी भी सीसीयू में जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे.

अमेरिका ने नागरिकों को भारत न आने की दी सलाह

अमेरिका ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को अपने नागरिकों से 'अपराध व आतंकवाद' के मद्देनजर भारत की यात्रा करते समय अधिक सावधानी बरतने को कहा और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की यात्रा नहीं करने की सलाह दी. अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को जारी नए यात्रा परामर्श (Travel Advisory) में भारत यात्रा परामर्श स्तर को घटाकर दो कर दिया है.

पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हराया

(India Women vs Pakistan Women T-20) महिला टी20 एशिया कप 2022 में पाकिस्तान (pakistan) ने भारत को 13 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 138 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 124 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए निदा डार ने ऑल राउंड परफॉर्मेंस किया. उन्होंने अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ दो विकेट भी झटके.

आलिया ने कम फीस पर बनाई फिल्म डार्लिंग्स 


सिंगापुर में ‘टाइम 100 इम्पैक्ट’ अवॉर्ड से सम्मानित हुईँ आलिया भट्ट  (Alia bhatt) ने बातचीत के दौरान अपनी फाइनेंस और बैंक बैलेंस पर कई बातें कहीं. उन्होने बताया कि फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) के लिए उन्होंने कम फीस ली थी. आलिया के मुताबिक, जब डार्लिंग्स उनके पास आईं, तो वह फिल्म के निर्माण के लिए कर्ज नहीं लेना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने कम शुल्क लेने और फिल्म का बैकएंड लेने का फैसला किया. 

monsoon seasonMumbai rainCNG Price Hike

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?