Marijuana: अब यहां गांजा रखने और इस्तेमाल करने पर नहीं होगी जेल, हजारों अपराधियों की होगी रिहाई
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सीबीआई (CBI) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और 14 अन्य के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन घोटाले में चार्जशीट दाखिल की है. सीबीआई ने चार्जशीट में लालू यादव और तत्कालीन जीएम को आरोपी बनाया है.
सीबीआई ने पशु तस्करी से जुड़े एक मामले में शुक्रवार (7 अक्टूबर) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) के खिलाफ विशेष सीबीआई अदालत, आसनसोल में एक और आरोप पत्र दायर किया है. चार्जशीट में मंडल को घोटाले में एक सूत्रधार और लाभार्थी के रूप में बताया गया है. सीबीआई (CBI) ने अनुब्रत मंडल को 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था और तब से वह सलाखों के पीछे हैं.
(Delhi) सहित एनसीआर (NCR) में सीएनजी (CNG) की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने सीएनजी की कीमतें 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी है. नए रेट आज रात से लागू हो जाएँगे. दिल्ली में CNG के दाम 78.61 रुपये प्रति किलो हो गये हैं जबकि नोएडा में 81.17 रुपए सीएनजी की कीमत हो गयी है.
दिल्ली-एनसीआर में कल रात से जारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है. वहीं मुंबई में भी भारी बारिश से बुरा हाल है. सड़कों पर यहां पानी जम गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी उत्तराखंड और हिमाचल में भारी वर्षा का अलर्ट है तो यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश का दौर जारी रहेगा.
70 वर्ष से ज्यादा उम्र के 5 करोड़ सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को सरकार बड़ी सौगात दे सकती है. सरकार जल्द ही सीनियर सिटीजन्स को उनके घर पर ही बेसिक बैंकिंग सेवाएं (Basic Banking Services) उपलब्ध कराने की तैयारी में है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज ( DFS) बैंकर्स के लिए नए नियमों में बदलाव करने वाली है.
भारत में केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) को लेकर परीक्षण में जुटा हुआ है. आपको बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 7 अक्टूबर शुक्रवार को डिजिटल रुपये (Digital Rupee) पर कॉन्सेप्ट नोट जारी कर दिया है. बैंक पिछले कई महीनों से केंद्रीय बैंक की ओर से डिजिटल करेंसी (Digital Currency) की तर्ज पर डिजिटल रुपये- Central Bank Digital Currency (CBDC) को लेकर परीक्षण कर रहा है.
समाजवादी पार्टी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav) की हालत नाजुक बनी हुई है. शुक्रवार को मेदांत अस्पताल (Medanta hospital) की ओर से उनका हेल्थ बुलेटिन ( Health bulletine)जारी किया गया. उन्हें यूरिन संक्रमण और ब्लड प्रेशर के साथ साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही है वो अभी भी सीसीयू में जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे.
अमेरिका ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को अपने नागरिकों से 'अपराध व आतंकवाद' के मद्देनजर भारत की यात्रा करते समय अधिक सावधानी बरतने को कहा और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की यात्रा नहीं करने की सलाह दी. अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को जारी नए यात्रा परामर्श (Travel Advisory) में भारत यात्रा परामर्श स्तर को घटाकर दो कर दिया है.
(India Women vs Pakistan Women T-20) महिला टी20 एशिया कप 2022 में पाकिस्तान (pakistan) ने भारत को 13 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 138 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 124 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए निदा डार ने ऑल राउंड परफॉर्मेंस किया. उन्होंने अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ दो विकेट भी झटके.
सिंगापुर में ‘टाइम 100 इम्पैक्ट’ अवॉर्ड से सम्मानित हुईँ आलिया भट्ट (Alia bhatt) ने बातचीत के दौरान अपनी फाइनेंस और बैंक बैलेंस पर कई बातें कहीं. उन्होने बताया कि फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) के लिए उन्होंने कम फीस ली थी. आलिया के मुताबिक, जब डार्लिंग्स उनके पास आईं, तो वह फिल्म के निर्माण के लिए कर्ज नहीं लेना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने कम शुल्क लेने और फिल्म का बैकएंड लेने का फैसला किया.